बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमरन खन्ना पति से तलाक


 बॉलीवुड एक्ट्रेस चाहत खन्ना और उनकी बहन सिमरन खन्ना दोनों इस वक्त खबरों में हैं। हालांकि दोनों के खबरों में रहने की वजह एकदम विपरीत है। जहां चाहत इन दिनों सिंगर मीका सिंह के साथ अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं, तो वहीं उनकी बहन और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस सिमरन खन्ना पति से तलाक की वजह से खबरों में आ गई हैं।
सिमरन खन्ना ने अपने पति भरत दुदानी से तलाक ले लिया है। स्पॉटब्वॉय से बातचीत में सिमरन ने कहा, ‘हां मेरा और भरत का तलाक हो गया है’। हालांकि सिमरन ने तलाक के पीछे की वजह नहीं बताई। सिमरन ने कहा, ‘मेरा और भरत का तलाक हो गया है लेकिन हम दोनों के बीच कोई दुश्मनी नहीं है’। सिमरन और भरत का एक बेटा है विनीत जिसकी कस्टडी भरत को मिली है। बेटे कि कस्टडी को लेकर सिमरन ने कहा, ‘विनीत की कस्टडी भले ही भरत को मिली हो, लेकिन मैं उससे मिलने जाती रहती हैं। जैसा ही मैंने पहले ही कहा कि हम अलग हुआ हैं लेकिन हम दोनों के बीच कोई दुश्मनी नहीं है’। जहां सिमरन का अपने पति से तलाक हो गया है वहीं चाहत इन दिनों मीका संग डेट की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं।